@MungerDm
6 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान के मैगा कैंप लगाया जायेगा। इस बार द्वितीय डोज पर फोकस किया गया है।यद्यपि प्रत्येक टीका केन्द्र पर प्रथम डोज और द्वितीय डोज के लिए अलग निबंधन काउंटर बने रहेगे। सभी चिकित्सा पदा को निदेश दिया गया कि एएनएम,आशा और जीविका को टीकाकरण हेतु माॅबिलाईज करे
